रोहित शर्मा के नए हेयर कट का फैन्स ने उड़ाया मजाक, किए फनी कमेंट्स
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 10:43 AM (IST)
मुंबई: क्रिकेट के साथ साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी फैशन में भी पीछे नहीं रहे। धोनी से लेकर विराट कोहली तक सभी अलग-अलग हेयर स्टाइल के लिए चर्चा में रहे हैं। हाल ही में हिटमैन रोहित शर्मा ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने बालों को अलग अंदाज में कटवाने का प्रयास किया, लेकिन फैंस को यह अंदाज पसंद नहीं आया।
रोहित ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपना नए लुक दिखाते हुए लिखा, 'बेहद जरूरी हेयरकट।' फोटो में रोहित ने कैमरे की ओर पीठ करके थम्सअप का निशान दिखा रहे हैं।
Much needed haircut 💇♂️ pic.twitter.com/nNTji93JtR
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 10, 2017
इस हेयर स्टाइल को लेकर एक व्यक्ति ने लिखा कि शानदार, अब गेंदबाज भी आपको नहीं पहचान पाएंगे। उनके प्लान भी फेल हो जाएंगे। दूसरे ने लिखा, 'ये कैसा हेयर कट है भाई। कुछ अच्छा नहीं लग रहा, सच कहूं तो।' रोहित का मजाक उड़ाते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, 'फैशन के नाम पर कुछ भी। ये तो मैं भी कर देता ट्रिमर से। कितने पैसे दिए इसके। मैं डिस्काउंट भी देता भाई।'
Tbh achha ni lag raha h bhai
— A R Y A N (@Rohitswarrior_) July 10, 2017
Seriously! 😂 Fashion ke naam pe kuchh bhi
— Lakshay Bansal (@B_lakshay) July 10, 2017
Ye kaisa hair cut h bhai. Kuch acha nhi lg rha sachii kahu toh 🙄🙄😅😁
— Ravi Chiku (@chiku_ravi) July 10, 2017