अंपायर के गलत आउट देने से भड़के रोहित शर्मा, खोया आपा

Monday, Apr 10, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद टी 20 लीग में एंट्री की है, लेकिन अभी तक हुए मैचों में कुछ खास नहीं पाए। पहले मैच में वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे और दूसरे मैच में गलत आउट दिए जाने की वजह से उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा। 

दरअसल, इस मैच के10वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर रोहित शर्मा  के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई। अंपायर सीके नंदन ने पलक झपकते ही रोहित को आउट दे दिया, लेकिन इस फैसले से रोहित शर्मा काफी परेशान हो गए और वह चिल्ला उठे। इस तरह अंपायर के फैसले पर उनकी  निराशा जताने की वजह से रोहित शर्मा को मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने फटकार लगाई है। मैच रेफरी ने इसे टी 20 के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना।

बता दें कि टी 20 की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि गेंद पहले रोहित के बैट से लगी थी, फिर पैड पर आई, लेकिन अंपायर ने उंगली उठा दी।

Advertising