अश्विन के जाल में फंसे कीवी, भारत जीत से 6 विकेट दूर

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 06:28 PM (IST)

कानपुर: करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकार्ड प्रदर्शन से भारत ने आज यहां बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 434 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 93 रन बनाए हैं। वह अभी लक्ष्य से 341 रन पीछे है। स्टंप उखडऩे के समय ल्यूक रोंची 38 और मिशेल सैंटनर आठ रन पर खेल रहे थे। 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए अश्विन का सामना करना मुश्किल रहा जिन्होंने अब तक 68 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। अपना 37वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए।

भारत ने सुबह अपनी पारी एक विकेट पर 159 रन से आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से चेतेश्वर पुजारा (78), मुरली विजय (76), रोहित शर्मा (नाबाद 68) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 50) ने अर्धशतक जमाए। विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े जबकि रोहित और जडेजा ने स्पिनरों की मददगार पिच पर छठे विकेट के लिए 100 रन की अटूट साझेदारी निभाई। 

विशाल लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही और जब उसका स्कोर केवल तीन रन था तब उसके दोनों सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (शून्य ) और टाम लाथम (दो) पवेलियन कूच कर गए थे। इन दोनों को अश्विन ने आउट किया। गुप्टिल फिर से नाकाम रहे। उन्होंने स्वीप शाट खेलने के प्रयास में सिली प्वाइंट पर कैच दिया। नयी गेंद संभालने वाले अश्विन ने अपने इस दूसरे आेवर में लाथम को भी पगबाधा आउट किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News