रोहित ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 10:19 AM (IST)

मुंबई: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 में आज यहां हैदराबाद पर  4 विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। जसप्रीत बुमराह (24 रन पर 3 विकेट) और हरभजन सिंह (23 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के कारण डेविड वार्नर (49) और शिखर धवन (48) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी के बावजूद हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना सकी। 

 इसके जवाब में मुंबई ने नितीश राणा (36 गेंद में 45 रन), पार्थिव पटेल (24 गेंद में 39 रन) और कृणाल पंड्या (19 गेंद में 37 रन) की पारियों की बदौलत 8 गेंद शेष रहते छह विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की।  

रोहित ने मैच के बाद कहा कि हमारे लिए यह अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच था। हमें पता है कि उनके शीर्ष 4 बल्लेबाज काफी अच्छे हैं। हमारे गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें 158 रन तक रोकना काफी अच्छा प्रयास था। गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अमलीजामा पहनाया जिससे मेरा काम आसान हो गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News