रोहित ने तोड़ा सचिन और लक्ष्मण का रिकार्ड

Friday, Jan 15, 2016 - 04:35 PM (IST)

ब्रिस्बेन: दो दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया दौरे में लगातार दूसरा शतक ठोककर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के रिकार्ड तोड़ दिए।   
 
रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शुक्रवार को 124 रन की शानदार पारी खेली जो उनका इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक है। रोहित ने पर्थ में पहले वनडे में नाबाद 171 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। रोहित ने बतौर ओपनर ब्रिसबेन के गाबा मैदान में सचिन का मार्च 2008 में सर्वाधिक 91 रन बनाने का भारतीय रिकार्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही वह इस मैदान पर लक्ष्मण के बाद शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।   
 
मुंबई के रोहित ने आस्ट्रेलियाई जमीन पर तीन शतक बनाने का लक्ष्मण का भारतीय रिकार्ड भी तोड़ दिया। लक्ष्मण ने 2004 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में नाबाद 103, सिडनी में नाबाद 106 और एडिलेड में जिम्बाब्वे के खिलाफ 131 रन बनाए थे। रोहित ने गत वर्ष मेलबोर्न में बंगलादेश के खिलाफ 137 और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 रन बनाये थे और अब पर्थ में नाबाद 171 रन तथा ब्रिसबेन में 124 रन की पारी खेल डाली। रोहित का आस्ट्रेलियाई जमीन पर यह चौथा शतक और इस दिग्गज टीम के खिलाफ ओवरऑल पांचवां शतक है। रोहित के करियर का यह कुल 10वां शतक है।
 
 28 वर्षीय रोहित आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड के ग्रीम हिक और लक्ष्मण को हासिल थी। अपनी इस पारी में रोहित ने 3 छक्के लगाए और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने छक्कों की संख्या 40 पहुंचा दी जो विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के हैं।  इससे पहले रोहित ने पर्थ में नाबाद 171 रन बनाकर वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स का आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का 37 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। रिचडर्स ने दिसंबर 1979 में मेलबोर्न में 153 रन की पारी खेली थी। 
Advertising