विंबलडन के बाद फेडरर ने दर्ज की पहली जीत

Friday, Aug 11, 2017 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अपने रिकार्ड 8वें विंबलडन खिताब के बाद रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट में 1 घंटे से भी कम समय में कनाडा के पीटर पोलांस्की को हराकर दूसरे दौर का मैच जीत लिया है

फेडरर ने पीटर को लगातार सैटों में 6-2, 6-1 से हराया। वहीं फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने विश्व के 9वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केई निशिकोरी को 3 सैटों में 6-7, 7-5, 7-6 से हराकर जीत दर्ज की। लगातार 6 अंक जीतकर मैच में वापसी करने वाले मोंफिल्स के सामने अब तीसरे दौर में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता होंगे।

अपने 36वें जन्मदिन के एक दिन बाद ही फेडरर ने आसान जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस वर्ष 2 ग्रैंड स्लेम सहित 5 खिताब जीत चुके फैडरर के सामने पोलांस्की ने 2 बार डबल फाल्ट किए। स्विस खिलाड़ी ने इस वर्ष 34 मैचों में केवल 2 ही हारे हैं और अगले दौर में स्पेन के डेविड फेरर से भिड़ेंगे जिन्होंने अमरीका के जैक सॉक को 7-6, 3-6, 6-1 से मात दी।

Advertising