फेडरर 18वें ग्रैंड स्लेम खिताब से एक कदम दूर

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 06:15 PM (IST)

मेलबोर्न: ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विटजरलैंड के Roger Federerने हमवतन स्टेनिसलास वावरिंका को गुरूवार को पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में 7-5 6-3 1-6 4-6 6-3 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब वह अपने 18वें ग्रैंड स्लेम से एक कदम दूर रह गये हैं।  

17वीं सीड फेडरर ने चौथी वरीयता प्राप्त वावरिंका को तीन घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में हराकर छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। फेडरर के 2012 के बाद से एक अदद ग्रैंड स्लेम की तलाश है। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लेम खिताब 2012 में विंबलडन के रूप में जीता था। 

उसके बाद से लगभग साढ़े चार साल गुजर चुके हैं फेडरर के हाथ कोई और ग्रैंड स्लेम नहीं लगा है। चार बार (2004, 2006, 2007 और 2010)आस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन रह चुके फेडरर का अब खिताब के लिए स्पेन के राफेल नडाल और बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News