''जूनियर के पास रहेगा सीनियर टीम में भी जगह बनाने का मौका''

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की सीनियर हाकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैन्स ने कहा कि जूनियर हाकी विश्व कप से भारत के पास न सिर्फ इस प्रतियोगिता में 15 साल बाद खिताब जीतने का मौका रहेगा बल्कि इससे युवा खिलाडिय़ों को सीनियर कोर ग्रुप में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।  

तोक्यो ओलंपिक 2020 तक सीनियर भारतीय हाकी टीम के कोच नियुक्त किये गये ओल्टमैन्स ने हालांकि जूनियर खिलाड़ियों से केवल अपने काम पर ध्यान देने की अपील की क्योंकि अगला कोर ग्रुप तैयार करते समय विश्व कप और अगले एचआईएल में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा।  जूनियर टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के साथ युवा खिलाडिय़ों की तैयारियों पर नजर रखने वाले ओल्टमैन्स ने कहा कि मैं गुणवत्ता और नए खिलाड़ियों को आजमाने पर विश्वास करता हूं। मैंने जूनियर खिलाडिय़ों से कहा कि 2017 एचआईएल के बाद नया कोर ग्रुप तैयार किया जाएगा और हर किसी के पास इसमें जगह बनाने का मौका रहेगा लेकिन यह विश्व कप और एचआईएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा कि लेकिन मैंने इसके साथ उनसे कहा है कि वे अभी सीनियर टीम के बारे में सोचकर खुद पर किसी तरह का बोझ नहीं डालें। अभी उनका मुख्य काम विश्व कप में एक टीम के रूप में खेलना है। ओल्टमैन्स का मानना है कि लखनउ में 8 से 18 दिसंबर तक चलने वाले जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम सबसे संतुलित टीमों में से एक है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News