PICS: मैच के दौरान बाल-बाल बचा ये खिलाड़ी

Wednesday, May 18, 2016 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: अशोक डिंडा और एडम जांपा की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे से मिली अच्छी शुरूआत के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के वर्षाबाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उसकी राह और मुश्किल कर दी । इस मैच में पुणे की टीम की बैटिंग के दौरान नाथन कोल्टर नाइल की बॉल पर बैट्समैन घायल होने से बाल-बाल बच गए। 
 
दरअसल, जॉर्ज बैली 5 रन बनाकर बैटिंग क्रीज पर मौजूद थे तभी नाथन कोल्टर नाइल की गेंद करवाई। इस दौरान बॉल बैट पर लगकर हेलमेट के अगले हिस्से से जा टकराई। इसके बाद उनका हेलमेट सिर से निकल गया और पीछे स्टंप की ओर गिर गया। ये सब इतनी जल्दी हो गया कि बैली भी नहीं समझ पाए कि बॉल कहां गई।
खास बात तो ये रही कि हेलमेट पर सामने की ओर बॉल लगने के बाद भी बैली को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी। 

 

Advertising