पैरालंपिक पदक विजेताओं को 90 लाख रुपये नकद पुरस्कार

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने रियो पैरालंपिक के विजेताओं को 90 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि यह विजेताओं को ये पुरस्कार अवेयरनेस जेनेरेशन एंड पब्लिसिटी स्कीम के तहत दिए जाएंगे।   

गहलोत ने कहा है कि पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इतिहास बनाया है। उनकी सफलता पर भारत को गर्व हुआ है। मंत्रालय ने पदक विजेता खिलाड़ियों को कुल 90 लाख रुपए के पुरस्कार देने का फैसला किया है।

स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु और देवेंद्र झाझरिया को 30-30 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। रजत पदक विजेता दीपा मलिक को 20 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेता वरुण सिंह भाटी को 10 लाख रुपए दिए जाएगें। सभी खिलाड़ियों को ये पुरस्कार एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News