वर्ल्ड के टॉप शूटर्स को पछाड़कर जीतू ने जीता सिल्वर मेडल

Friday, Oct 07, 2016 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के नंबर एक पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने रियो ओलिंपिक की अपनी असफलता को पीछे छोड़ते हुए इटली के बोलोग्ना में चल रहे निशानेबाजी विश्वकप में अपनी सबसे प्रिय 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है।  

विश्व में 7वीं रैंकिंग जीतू ने सी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में एकबार फिर अपने जोरदार प्रदर्शन के संकेत दे दिए हैं। जीतू रियो में शानदार प्रदर्शन के बावजूद पदक से चूक गए थे और 8वें स्थान पर रहे थे। जीतू विश्वकप में जोरदार वापसी करते हुए 568 अंकों के साथ क्वालिफाइंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहे जबकि 8 निशानेबाजों के फाइनल में वह चीन के वेई पांग से मामूली अंतर से पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।  

जीतू को अपनी चौथी और 5वीं खराब सीरीज का खामियाजा भुगतना पड़ा। फाइनल में जीतू का कुल स्कोर 188.8 रहा जबकि वेई पांग का 190.6 रहा। उल्लेखनीय है कि टूर्नामैंट में विश्व के शीर्ष 10 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। 
 

Advertising