चीन ओपन:  सिंधू, अजय और प्रणय चीन में जीते, साइना मिली हार

Wednesday, Nov 16, 2016 - 03:51 PM (IST)

फुझाउ: चोट के बाद वापसी कर रही साइना नेहवाल को पहले दौर के कड़े मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू 700000 डालर इनामी चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर लीग में आज यहां अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही। 

घुटने की चोट के कारण रियो ओलिंपिक के राउंड रोबिन से ही हारकर बाहर हुई चौथी वरीय साइना को महिला एकल के लगभग एक घंटा चले मुकाबले के दौरान थाईलैंड की पोर्नटिप बुराानाप्रासेरत्सुक के खिलाफ 16-21 21-19 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना अब अगले हफ्ते हांगकांग सुपर सीरीज में खेलेंगी।  7वीं वरीय सिंधू को हालांकि चीनी ताइपे की चिया सिन ली को सिर्फ 34 मिनट में 21-12 21-16 से हराने के लिए अधिक जूझना नहीं पड़ा। विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू अगले दौर में अमरीका की बेवेन झांग से भिड़ेंगी। 

पुरूष एकल में अजय जयराम और एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे।  दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने चीन के झू सीयुआन को एक घंटे और दो मिनट चले मुकाबले में 21-19 20-22 21-17 से हराया। वह अगले दौर में हांगकांग के वेई नान और छठे वरीय कोरिया के सोन वान हो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एकतरफा मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस को 21-13 21-13 से हराया। 
 

Advertising