सिंधू फाइनल में, समीर-प्रणीत में होगी खिताबी टक्कर

Sunday, Jan 29, 2017 - 09:15 AM (IST)

लखनऊ: रियो ओलिंपिक की रजत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथी सीड इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को शनिवार को 21-11, 21-19 से पीटकर सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामैंट के महिला फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला दो भारतीय खिलाड़ियों समीर वर्मा और बी साई प्रणीत के बीच खेला जाएगा। टॉप सीड सिंधू ने यह मुकाबला 38 मिनट में जीता। सिंधू का खिताब के लिए गैर वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का से मुकाबला होगा जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ही हाना रामादिनी को 37 मिनट में 21-19, 21-14 से हराया।  

8वीं वरीयता प्राप्त भारत के समीर वर्मा ने जॉएंट किलर हर्षील दानी का अभियान सेमीफाइनल में थाम लिया। समीर ने 15 वीं सीड दानी को 31 मिनट में लगातार गेमों में 21-15, 21-11 से हरा दिया। समीर के सामने फाइनल में नौंवी सीड बी साई प्रणीत की चुनौती होगी जिन्होंने पहला गेम हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए गत चैंपियन और तीसरी सीड किदांबी श्रीकांत को 59 मिनट में 15-21, 21-10, 21-17 से हरा दिया।  

Advertising