सिंधू को वर्ष में सबसे ज्यादा सुधार करने वाली खिलाड़ी का पुरस्कार

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: रियो ओलिम्पिक में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधू को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बी.डब्ल्यू.एफ.) ने एक भव्य समारोह में सबसे ज्यादा सुधार करने वाली खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा है।

सिंधू को रियो ओलिम्पिक के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू ने उसके बाद चाइना ओपन के रूप में अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता और वह हांगकांग ओपन में उपविजेता रही थीं। सिंधू ने इस प्रदर्शन की बदौलत साल के आखिरी विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स (दुबई) के लिए क्वालीफाई किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News