अवतार के माता-पिता को रियो भेजने की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2016 - 08:58 AM (IST)

नई दिल्ली: रियो ओलिम्पिक में जूडो में उतरने जा रहे भारत के एकमात्र खिलाड़ी अवतार सिंह के माता-पिता को रियो भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि वे अपनी आंखों के सामने अपने बेटे का मुकाबला देख सकें।
 
पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले अवतार सिंह निम्न परिवार से आते हैं। उनके पिता एक स्थानीय अस्पताल में काम करते हैं और माता घर संभालती है। अवतार के माता-पिता ने अब तक अपने बेटे को सिर्फ टी.वी. पर ही देखा है, लेकिन अब मदर डेयरी ने अवतार के माता-पिता को उनके बेटे का मुकाबला दिखाने के लिए ग्रीन बैंच और मिलाप के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत वह देश में प्रशंसकों से चंदा इकट्ठा कर रहे हैं ताकि उस चंदे के पैसे से वह अवतार के माता-पिता को रियो भेज सकें। 24 वर्षीय अवतार 10 अगस्त को 90 कि.ग्रा. भार वर्ग में अपनी चुनौती रखेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News