दीपा ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं के बांधे तारीफों के पुल

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2016 - 03:21 PM (IST)

अगरतला: रियो डि जिनेरियो में हाल में संपन्न आेलंपिक खेलों में पदक से चूकने वाली भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने थंगावेलू मरियप्पन और वरूण सिंह को पैरालंपिक में क्रमश स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी। दीपा ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘आपने कुछ एेसा हासिल किया है जो मैं नहीं कर पाई। मैं आप दोनों से निजी तौर पर मिलना पसंद करूंगी।’’ दीपा के कोच बिशवेश्वर नंदी ने कहा, ‘‘भारतीय होने पर गर्व है। आपने मरियप्पन और भाटी हमें गौरवांवित किया है।’’

रियो में पदक वितरण समारोह के दौरान अंतत भारत का राष्ट्रगान बजा जब तमिलनाडु के 21 साल के मरियप्पन ने पुरूष उंची कूद टी-42 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ 1 . 89 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता। नोएडा के भाटी भी इसी स्पर्धा में 1. 86 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पहली बार भारत के दो खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में एक साथा पोडियम पर जगह बनाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News