विश्व T-20 विवाद में रिचडर्स ने वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ियों का किया समर्थन

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 10:46 AM (IST)

दुबई: विव रिचडर्स ने वेस्टइंडीज टीम का समर्थन किया है जो देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ भुगतान को लेकर विवाद का सामना कर रही है और इससे विश्व टी20 में उनके प्रतिनिधित्व को लेकर अनिश्चितता के बाद छा गए हैं।   

 
अगर 15 खिलाड़ी रविवार की समय सीमा तक अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार कर देते हैं तो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भारत में अगले महीने शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम भेजने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। रिचडर्स ने कहा, ‘‘आधुनिक समय में व्यक्तिगत खिलाडिय़ों को पता है कि उनकी कीमत क्या है और जब आप किसी टूर्नामेंट में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और डेरेन सैमी जैसी खिलाडिय़ों को उतारते हो, ये सभी टी20 के महान खिलाड़ी हैं।’’  
 
टीम के कप्तान और 2012 में वेस्टइंडीज को विश्व टी20 खिताब दिलाने वाले सैमी ने इस हफ्ते की शुरूआत में डब्ल्यूआईसीबी को पत्र लिखकर उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। सैमी के अनुसार टूर्नामेंट के लिए खिलाडियों की फीस में 80 प्रतिशत की कटौती की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News