अधिबन नें जीता रेकेवेक ओपन शतरंज खिताब

Friday, Mar 16, 2018 - 02:01 PM (IST)

रेकेवेक, आईलैंड​( निकलेश जैन ) ​पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में अंतिम राउंड में भारतीय ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें टर्की के यिलमज मुस्तफा से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया । अधिबन 7.5 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे । अधिबन के लिए यह जीत और भी मायने इसीलिए रखती है की उनके लिए प्रतियोगिता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आरंभ में उन्होने पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले थे पर उसके बाद उन्होने लगातार पाँच जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया ,उनकी सबसे खास जीत टॉप सीड हंगरी के ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट पर दर्ज की हुई जीत रही । इस ख़िताबी जीत से उनकी रेटिंग में लगभग 11 अंको का फायदा हुआ है । 7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर फ्रांस के मेक्सिम लगार्दे रहे जिन्होने भारत की उभरती प्रतिभा निहाल सरीन को पराजित किया । जबकि 7 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर  तीसरे स्थान पर  यिलमज मुस्तफा रहे । 

6.5 अंक के साथ भारत के वैभव सूरी  आठवे तो नन्हें प्रग्गानंधा दसवे तो एस किदाम्बी 20वे स्थान पर रहे ।अंतिम मैच हारने का खामयाजा निहाल को 31 वे स्थान पर रहकर चुकाना पड़ा ,खैर उन्होने अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि तो हासिल कर ही ली ।  

Advertising