बेयरस्टो को बाहर करना मुश्किल : कोच बेलिस

Monday, May 08, 2017 - 05:38 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने स्वीकार किया कि अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले चयन के लिये कुछ मुश्किल फैसले करने पड़े। हालांकि टीम ने अपनी तैयारी घरेलू सरजमीं पर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में 2 - 0 की जीत से की है। कल लाड्र्स पर दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 85 रन से शिकस्त दी जिसमें विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर रखे गये टेस्ट विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 72 रन की पारी खेली।  

इंग्लैंड की टीम पर बेयरस्टो की पारी से पहले 300 रन के अंदर सिमटने का खतरा था लेकिन यार्कशर के साथी आदिल राशिद (39) की मदद से अंतिम चार आेवरों में 61 रन बने जिससे टीम का कुल स्कोर छह विकेट पर 328 रन रहा। बेलिस ने स्काई स्पाट्र्स से कहा, ‘‘हम जानते थे कि कुछ कड़े मैच होने वाले हैं, जिसमें दो हफ्ते के समय में दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच हैं और फिर चैम्पियंस ट्राफी भी है। लेकिन हमने अच्छी जीत दर्ज की। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तीन विकेटकीपरों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन जॉनी ने जितने रन जुटाये हैं, उसे देखते हुए उसे बाहर रखना मुश्किल था।’’ बेलिस ने कहा, ‘‘हर बार हम उसे शामिल करते हैं तो वह हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन करता है। ’’
 

Advertising