रणजी ट्राफी में दोहरा शतक जड़ कर जडेजा ने उतारा सिलेक्‍टर्स पर गुस्सा

Sunday, Oct 15, 2017 - 01:18 PM (IST)

राजकोट: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए रवींद्र जडेजा ने सिलेक्‍टर्स पर अपना गुस्सा उतारते हुए प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक जड़ दिया है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे रणजी ट्राफी मैच में जडेजा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 201 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और सौराष्ट्र की टीम को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया है।

जडेजा ने अपनी पारी में 313 गेंदों का सामना किया और 23 चौके व दो छक्के जड़े और उन्हें शैल्डन जैक्सन और स्नेल पटेल का बेहतरीन साथ भी मिला। साथ ही इस पारी से जडेजा ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह सिर्फ गेंदबाज़ी नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी से भी कारगर साबित हो सकते हैं।

हाल ही में भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रंखला के लिए टीम इंडिया का चयन किया लेकिन चौंकाने वाला फैसला रहा कि टीम इंडिया के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में फिर से जगह नहीं मिली।रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की चयनकर्ताओं ने लगातार तीसरी बार अनदेखी की और युवा खिलाड़ियों के साथ बरकरार रहने का फैसला किया।


Advertising