जडेजा के रेस्टोरेंट पर छापा, बासी खाद्य सामग्री बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 03:22 PM (IST)

राजकोटः टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा के यहां स्थित मशहूर रेस्त्रां जड्डूस फूड फील्ड से आज बासी खाद्य सामग्री बरामद कर इसे नष्ट किया गया। यहां कालावाड रोड पर 2012 में खोले गए इस रेस्त्रां को क्रिकेट की थीम पर ही तैयार किया गया है। इसका नाम भी तीन विकेटों पर टिकी एक तख्ती पर लिखा गया है। 

जडेजा खुद गुजरात के जामनगर के मूल निवासी हैं और उनके बहुत से परिजन राजकोट में भी रहते हैं जो सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का मुख्यालय भी है। राजकोट महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सुबह इस पर छापा मार कर वहां से बासी शाक सब्जी समेत लगभग 75 किलो अखाद्य सामग्री बरामद की और इसे नष्ट कर दिया गया। 

यह छापेमारी विभाग की होटलों में खाने पीने की चीजों की नियमित जांच का हिस्सा थी और इसके तहत पास ही स्थित अंतर्राष्ट्रीय फूड कोर्ट चेन मैकडोनाल्ड पर भी छापेमारी की गयी। गौरलतब है कि यह रेस्त्रां वर्ष पिछले साल दिसंबर में भी तब गलत कारणों से सुर्खियों में आया था जब महानगरपालिका की एक टीम ने इसके पीछे गलत ढंग से किये गये निर्माण कार्य को तोड दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News