ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बने जडेजा

Tuesday, Aug 08, 2017 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली:  भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बंगलादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़कर आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। वह टेस्ट गेंदबाजों में भी शीर्ष स्थान पर हैं।  

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे कोलंबो टेस्ट में नाबाद 70 रन और सात विकेट लेने वाले जडेजा को उनके प्रदर्शन का फायदा मिला और वह शाकिब को पीछे छोड़कर पहली बार टेस्ट ऑलराउंडरों में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। भारतीय खिलाड़ी के लिए यह दोहरी खुुशी है क्योंकि वह टेस्ट गेंदबाजों में भी नंबर एक गेंदबाज हैं। 

जडेजा के टेस्ट ऑलराउंडरों में 438 रेटिंग अंक हैं जबकि बंगलादेशी खिलाड़ी उनसे सात रेटिंग अंक के फासले पर हैं और उनके 431 रेटिंग अंक हैं। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उनके 418 रेटिंग अंक हैं। शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में जडेजा और अश्विन दो भारतीय हैं।  वहीं टेस्ट गेंदबाजों में भी जडेजा अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं। जडेजा के 893 रेटिंग अंक हैं जबकि यहां भी ऑफ स्पिनर अश्विन तीसरे पायदान पर हैं और उनके 842 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 860 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।  
 

Advertising