विकेटों के ''सिक्स'' के साथ अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली:  चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के जुझारू अर्धशतकों के बाद आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी रहा जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन जोरदार वापसी करते हुए 75 रन से जीत दर्ज करके 4 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। इस बीच अश्विन ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 

जी हां, अश्विन टैस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैच और पारियों में 25 बार 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर के 47वें टेस्ट में ही एक पारी में 25 बार 5 विकेट ले लिए हैं। इस लिस्ट में उनके बाद हेडली का नाम आता है। उन्होंने 62टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया था। इतने कम टेस्ट में मुरलीधरन भी ये कारनामा नहीं कर पाए थे। इसके साथ अश्विन पारियों के लिहाज़ से भी सबसे कम पारियों में 25 बार 5 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 88वीं पारी में ये कारनामा किया। वो आज मुरलीधरन से आगे निकले। मुरली ने 100 पारियों में 25 बार 5 विकेट चटकाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News