अश्विन नहीं बन सके इस फिल्म का हिस्सा, निराश होकर किया ऐसा ट्वीट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 07:46 PM (IST)

चेन्नई: आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट पर बनी तमिल फिल्म चेन्नई 28 के तीसरे सिक्वेल का हिस्सा बन सकते हैं। खेल और कॉमेडी के तालमेल से बनी चेन्नई 28 के दूसरे सिक्वेल में गली क्रिकेट को दिखाया गया है और यह बताने की कोशिश की गई है कि किस तरह खेल युवा खिलाडिय़ों के जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है।  इस फिल्म को देखने के बाद स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन ने निराश होकर ट्वीट किया कि क्या शानदार फिल्म है काश मैं भी इस फिल्म का हिस्सा बन पाता।  

फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु इस समय जापान में हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि अश्विन इस फिल्म में छोटा रोल करें लेकिन यह संभव नहीं हो पाया क्योंकि वह अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे। यदि हम इस फिल्म का तीसरा हिस्सा बनाते हैं तो हम जरूर अश्विन को इसमें शामिल करना चाहेंगे लेकिन मैं इसी बात से रोमांचित हूँ कि आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर ने मेरी फिल्म को पसंद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News