अश्विन ने तोड़ा हैराथ का रिकॉर्ड और बन गए नंबर वन...

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2016 - 01:51 PM (IST)

विशाखापटनम: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तथा जयंत यादव की शानदार स्पिन गेंदबाजी से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 246 रन के बड़े अंतर से जीत अपने नाम कर ली। लेकिन इस बीच अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 30 ओवरों में 52 रन देकर तीन विकेट लेकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। अश्विन श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हैराथ को पीछे छोड़कर इस वर्ष सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

अश्विन इस मैच के अंतिम दिन हैराथ से एक विकेट पीछे थे। उन्होंने बेन डकैट को विकेटकीपर साहा के हाथों झिलवाकर हैराथ के 54 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की। अश्विन ने इसके बाद जफर अंसारी (0) को बोल्ड कर अपने शिकारों की संख्या 55 तक पहुंचाते हुए हैराथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

अश्विन ने अब 2016 में 9 टेस्ट मैचों में 22.23 की औसत से 55 विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने 6 बार पारियों में 5 विकेट तथा दो बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। श्रीलंकाई स्पिनर हैराथ के नाम 8 टेस्ट मैचों में 17.53 की औसत से 54 विकेट दर्ज है। उन्होंने पांच बार पारियों में 5 विकेट लिए और 1 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News