शास्त्री की बात पर गांगुली ने कसा तंज, याद दिलाए पुराने लम्हें

Thursday, Aug 03, 2017 - 09:03 PM (IST)

नई दिल्लीः कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 304 रनों से बड़ी जीत हासिल की। जीत के बाद कोच शास्त्री ने बयान देते हुए कहा था कि जो कारनामें अब की टीम कर रही है वो पुरानी टीम नहीं कर पाई। शास्त्री के इस बयान पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन पर तंज कसते हुए जवाब दिया। 

गांगुली ने शास्त्री के इस बयान के बाद उन्हें पुुराने लम्हें याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसी के घर में हराना आसान नहीं था, लेकिन आप भूल रहे हैं कि कैसे मेरी कप्तानी में हमने 15 साल बाद पाकिस्तान को उन्हीं की सरजमीं पर शिकस्त दी थी। इसके बाद 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी, जिस जीत को सभी भूल गए हैं। 

गांगुली ने कहा, 'ईमानदारी से मुझे इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना है। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें 2019 वर्ल्ड कप तक की जिम्मेदारी मिली है और उम्मीद करते हैं कि कप दिलाकर वो अपनी जिम्मेदारी निभाएं।' उन्होंने कहा कि मैं अबकी आैर पुरानी टीम की कोई तुलना नहीं करना चाहता। मैं सिर्फ टीम को अच्छे खेलते देखना चाहता हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।''

Advertising