रवि शास्त्री पर जान छिड़कती थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, खूब होते थे प्यार के चर्चे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और डायरेक्टर रवि शास्त्री अपने समय में किसी हीरो से कम नहीं रहे। क्रिकेट मैदान के अलावा उनका बाहर भी सिक्का चलता था। यहां तक कि उनके प्रति कई खूबसूरत लड़कियों की दिवानगी भी दिखी। इन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह भी शात्री पर जान छिड़कती थी। 
PunjabKesari
खूब हुए दोनों के आपसी प्यार के चर्चे
रवि शास्त्री के करिश्माई व्यक्तित्व के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह उन्हें दिल दे बैठी, जिसके बाद दोनों के आपसी प्यार के चर्चे मीडिया में भी खूब होने लगे। यह तब है जब 80 के दशक में रवि शास्त्री अपने खेल से लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कन बन चुके थे तो वहीं अमृता सिंह भी अपनी हॉटनेस को लेकर काफी मशहूर थीं। शास्त्री के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमृता स्टेडियम में शास्त्री का सपोर्ट करने के लिए पहुंचने लगी। शारजहां में हुए एक मैच में अमृता सिंह की तस्वीरों ने काफी कुछ बयां कर दिया था।
PunjabKesari
अमृता के एक मजाक से फिर टूट गया रिश्ता
शास्त्री और अमृता की लव स्टोरी लंबे समय तक रही लेकिन एक दिन अमृता ने ऐसी बात कह डाली जो शात्री को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनसे दूरी बनाना शुरु कर दी। दरअसल, अमृता जब शास्त्री को डेट कर रही थीं तो उस दौरान उन्होंने उनसे मजाक में कहा था कि उनका अफेयर जल्दी ही विनोद खन्ना से शुरू हो जाएगा। रवि से बात से अमृता सिंह ने नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि अमृता सिंह कभी भी विनोद को पा नहीं सकेंगी। भले ही इसके लिए वह कितनी ही कोशिश कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News