टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री को BCCI देगा ''इतने करोड़'' का वेतन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने नए मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रूप में बड़ी राशि देने का फैसला किया है। यह रकम सालाना 8 करोड़ रुपए तक हो सकती है।  

एेसा पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों में शास्त्री के वेतन को लेकर अपने फैसले में सर्वसम्मति थी। शास्त्री का वेतन पूर्व कोच अनिल कुंबले के वेतन से कम से कम एक करोड़ रुपए अधिक होगा। कुंबले को साढे 6 करोड़ रुपए वेतन के तौर पर मिलते थे। दिलचस्प बात है कि कुंबले ने अपना वेतन बढ़ाकर उतना ही करने की मांग की थी, जितना शास्त्री को मिलेगा। 3 अन्य कोच भरत अरूण, आर श्रीधर और संजय बांगड़ को 2  से 3 करोड़ रुपए के बीच मिलने का अनुमान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News