मंदरेकर ने MCA को चेताया, कहा- फैसला लेने से बचे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 03:31 PM (IST)

मुंबईः एमसीए की प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य रवि मंदरेकर ने क्रिकेट संस्था के अधिकारियों को चेताया कि वे वित्तीय संबंधित और किसी भी अन्य तरह के फैसले लेने से दूर रहें क्योंकि संघ के चुनाव 10 नवंबर को कराये जायेंगे।  

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष आशीष शेलार को लिखे पत्र में मंदरेकर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा किये गये वित्तीय सौदों का उदाहरण दिया जिन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने स्वीकार नहीं किया था। 

मंदरेकर ने अपने पत्र में, जिसकी एक प्रति पीटीआई के पास है, लिखा, ‘‘आपने घोषणा की है कि एमसीए चुनाव 10 नवंबर 2017 को कराये जाने हैं। इसलिये जब तक चुनाव नहीं हो जाते मौजूदा प्रबंध समिति ही देखभाल करने वाली समिति है। ’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News