नौ साल से बेरोजगार सविता की मदद के लिए उतरे राठौड़

Wednesday, Nov 08, 2017 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः मैदान पर शानदार प्रदर्शन के बावजूद पिछले नौ साल से बेरोजगार सविता पूनिया के लिए अच्छी खबर है कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भारतीय महिला हाकी टीम की गोलकीपर को हर तरह के समर्थन का आश्वासन दिया।  निशानेबाजी में ओलंपिक रजत पदक विजेता राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी टीम से एशिया कप 2017 स्टार सविता पूनिया के बारे में सभी जानकारी लाने को कहा है। सुनिश्चित करेंगे कि उसे सरकार से हरसंभव समर्थन मिले। हमारा सिद्धांत सुविधा और सम्मान।’’ 

हाल में महिला एशिया कप में भारत की जीत और अगले साल विश्व कप में टीम की जगह सुनिश्चित करने में सविता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने बेहतर रैंकिंग वाली चीन के अंतिम प्रयास को नाकाम करते हुए भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की थी। हरियाणा के हिसार की रहने वाली पूनिया ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और एशिया कप के दौरान वह भारतीय टीम की ओर से 150वां मैच खेली। 

उन्होंने अपने दादा महिंदर सिंह की इच्छा के कारण हाॅकी खेलना शुरू किया और 2009 में जूनियर एशिया कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जापान से लौटने के बाद इस गोलकीपर ने ‘भाषा’ से कहा ,‘‘ मेरी उम्र 27 बरस की होने वाली है और पिछले नौ साल से मैं नौकरी मिलने का इंतजार कर रही हूं । हरियाणा सरकार की ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ ’ योजना के तहत मुझे उम्मीद बंधी थी लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे हैं।’’  
 

Advertising