मेरा लक्ष्य टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है: राशिद

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन ने राशिद खान को काफी लोकप्रिय बना दिया है लेकिन उनका सपना अफगानिस्तानी टीम के लिये दुनिया में सबसे खतरनाक गुगली गेंद फेंकना है। उनका यह सपना जल्द ही सच होने की उम्मीद है क्योंकि आईसीसी अफगानिस्तान के टेस्ट दर्जे को हरी झंडी देने के लिये तैयार है।   

राशिद ने कहा, किसी भी क्रिकेटर का एक ही सपना होता है। अपने देश के लिये टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना। खुदा का शुक्र है कि हम जल्द ही टेस्ट क्रिकेट खेलेेंगे। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब मैं अफगानिस्तान के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा। मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट में सफलता ही बतौर क्रिकेटर मेरी प्रतिभा को बतायेगी। 

राशिद का लीग सत्र काफी शानदार रहा है, जिसमें हैदराबाद के लिये उन्होंने 12 विकेट झटके हैं। पंजाब के खिलाफ उन्हें मैन आफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने देश के लिये 26 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News