राशिद ने किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 08:29 PM (IST)

हैदराबाद: गुजरात की टीम में शामिल हुए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 लीग 2017 में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई अन्य गेंदबाज नहीं कर सका। राशिद ने लीग के छठे मुकाबले में गुजरात के तीन बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। इस तरह वे एक पारी में तीन एलबीडब्ल्यू विकेट लेने वाले टी20 लीग के इतिहास के एक मात्र गेंदबाज बन गए हैं।

राशिद ने गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत गुजरात की टीम 135 रनों पर थम गई। राशिद ने सबसे पहले मैक्कुलम (5 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद एरॉन फिंच (3 रन) को और बाद में सुरेश रैना (5 रन) को एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

राशिद ने पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए थे। इनके अलावा पुणे के इमरान ताहिर को भी 5 विकेट मिले हैं, लेकिन औसत और इकोनॉमी के मामले में वे राशिद से पीछे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News