रणजी ट्रॉफी: युवराज सिंह की अगुवाई वाली पंजाब टीम का सामना मुंबई से

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2015 - 09:59 AM (IST)

मुंबई : पहले मैच में 7 अंक लेकर शानदार शुरूआत करने वाली पंजाब टीम कल यहां वानखेड़े स्टेडियम पर रणजी ट्राफी ग्रुप बी के दूसरे दौर के मुकाबले में मुंबई से खेलेगी।  युवराज सिंह की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने रेलवे को घरेलू मैच में एक पारी से हराया । इस मैच में गुरकीरत सिंह मान ने नाबाद 201 रन बनाए थे लेकिन वह इस मैच में नहीं खेलेंगे चूंकि उनका चयन 11 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच के लिये भारतीय टीम में हुआ है। 

 
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरन ने छह विकेट और स्पिनर वरूण खन्ना ने 8 विकेट लिए थे।  युवराज ने कहा कि हमारे बल्लेबाज काफी समय से खेल रहे हैं। मनन वोहरा, मनदीप सिंह, जीवनजोत सिंह अच्छे फार्म में है लेकिन इस साल हमारी सबसे बड़ी ताकत बरिंदर है। हमारे गेंदबाज टीम को रणजी खिताब दिलाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि गुरकीरत की कमी खलेगी लेकिन उन्हें उसके वनडे टीम में चुने जाने की खुशी है। दूसरी आेर मेजबान मुंबई की शुरूआत खराब रही है और पहले मैच में वह आंध्र के खिलाफ पहली पारी में पिछड़ गई थी । 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News