हेरात के ‘छक्के’ से श्रीलंका ने बांग्लादेश को 259 रन से हराया

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 02:47 PM (IST)

गाले: स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर और इस मैच में कप्तानी कर रहे रंगना हेरात (59 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश की दूसरी पारी केवल 197 रन पर ही समेट कर यहां पहला टेस्ट 259 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

श्रीलंका ने दूसरी पारी में ओपनर उपुल तरंगा (115) के तेज तर्रार शतक के दम पर छह विकेट पर 274 रन पर घोषित कर बंगलादेश के सामने जीत के लिए 457 रन का असंभव लक्ष्य रखा था लेकिन बंगलादेश मात्र 197 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 259 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।   

मेहमान बंगलादेश टीम ने सुबह कल के बिना विकेट के 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और अन्तिम दिन बंगलादश के बल्लेबाजों ने 39 वर्ष के होने जा रहे हेरात के सामने समर्पण कर दिया। बंगलादेश ने अपने सभी दस विकेट के 130 रन जोड़कर ही गंवा दिए। हेरात ने पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे और मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम कर अपनी टीम को जीत दिलायी। 

बंगलादेश की तरफ से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 53, कप्तान मुस्फिकुर रहीम ने 34 और विकेटकीपर लिटन दास ने 35 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए हेरात (6 विकेट) के अलावा दिलरुवान परेरा ने दो, एस्ले गुणारत्ने और लक्षण संदाकन ने 1-1 विकेट लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News