भारत-पाक मैच पर राजनाथ का बड़ा बयान

Friday, Mar 11, 2016 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत-पाक मैच पर आज एक प्रैस कांफ्रेंस में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान देते हुए कहा कि भारत में जो भी आएंगे, वो सुरक्षित रहेंगे। इसलिए किसी को भी आशंकित होने की जरूरत नहीं है। वहीं, श्री श्री रविंशकर के कार्यक्रम पर बात करते हुए राजनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम पर कोई विवाद नहीं है, श्री श्री तो विवादों को सुलझाने के लिए जाने जाते हैं।  

वहीं, धर्मशाला से हटाकर भारत-पाक टी-20 मैच कोलकाता में शिफ्ट करने के बाद भी मैच पर खतरा मंडरा रहा है। 19 मार्च को धर्मशाला में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर विरोध कर चुके आतंकवाद निरोधक मोर्चा ने अब कोलकाता मैच को लेकर भी विरोध जताया है। भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शांडिल्य ने कहा, यदि पाकिस्तानी टीम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने के लिए कोलकाता आती है तो हम पिच खोद देंगे।

Advertising