राजिन्दर गुप्ता बने पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

Monday, Sep 25, 2017 - 07:52 PM (IST)

चंडीगढ़: उद्योराजिन्दर गुप्ता बने पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गपति राजिन्दर गुप्ता पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के नये अध्यक्ष बन गए हैं। पीसीए की वार्षिक आम बैठक में राजिन्दर को अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने डीपी रेड्डी की जगह ली है। पीसीए की रविवार को चंडीगढ़ में हुई वार्षिक आम बैठक में पदाधिकारियों को चुना गया। आरपी सिंगला को सचिव और अजय त्यागी को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इनके साथ दो संयुक्त सचिवों, तीन उपाध्यक्षों और कार्यकारी समिति के 14 सदस्यों को चुना गया है। पीसीए के अनुसार चुनाव निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में हुआ और सभी उम्मीदवारों का चयन सर्वसम्मति से हुआ।

पीसीए ने बताया कि उसने लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार संघ के संविधान में संशोधन करने के बाद अपने चुनाव कराए। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन संभाल रही प्रशासकों की समिति (सीओए) को पीसीए के इन दावों की अभी पुष्टि करनी है और उन्हें प्रमाणित करना है। पिछले सप्ताह पंजाब क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन (पीसीपीए) ने पीसीए में कथित तौर पर भाई भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा था कि पूर्व पदाधिकारियों के रिश्तेदारों को पीसीए की सदस्यता सौंपी गई थी। 

Advertising