भारतीय महिला टीम को बधाई देते हुए राजीव शुक्ला से हुई बड़ी गलती, हटाना पड़ा ट्वीट

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार जीत हासिल कर सभी का दिल जीत लिया। इस जीत के बाद पूरा देश उन्हें शुभ कामनाएं भेज रहा है। इसी बीच आईपीएल के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने भी भारतीय टीम की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी, लेकिन इस बधाई के बाद राजीव शुक्ला सुर्खियों में आ गए है। 

दरअसल, राजीव शुक्ला ने ट्विटर पर भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप की जगह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने की बधाई दे दी। इस गलती को क्रिकेट फैंस ने जल्द ही पकड़ लिया और अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी। शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई, हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी!’
PunjabKesari
हालांकि इसके बाद शुक्ला ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने की बधाई दी और एक और ट्वीट किया, लेकिन उनके गलत ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और फैंस लगातार फनी कमेंट्स दे रहे है। लेकिन शुक्ला ने अपनी गलती को सुधारते हुए नया ट्वीट कर दिया है। उन्होंने नए ट्वीट पर लिखा-
 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News