अब यहां खेलते नजर आएंगे रैना और यूसुफ, लगाएंगे चौके-छक्के

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 05:12 PM (IST)

चेन्नई: टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और धुरंधर ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे कई खिलाड़ी जल्द ही फिर से मैदान मेें चौके-छक्के तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के दूसरे संस्करण में खेलते हुए दिखाई देंगे। टीएनपीएल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के क्लब ग्रैंडस्लैम ने रैना को अपनी टीम में शामिल किया है। 

रैना के अलावा युसूफ पठान, मनोज तिवारी, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और पीयूष चावला को भी लीग में शामिल किया गया है। 
रैना और युसूफ के पास टीएनपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में लौटने का लक्ष्य होगा। 30 वर्षीय रैना ने अब तक 259 टी-20 मैचों में 6872 रन बनाए हैं। रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी खेल चुके हैं। मौजूदा समय में वह गुजरात लायंस टीम के कप्तान हैं।   

टीएनपीएल में 80 बाहरी खिलाडिय़ों ने खेलने के लिए आवेदन किया था। लेकिन लीग के प्रत्येक आठ टीमें केवल तीन खिलाडिय़ों को ही चुन सकती हैं। इसलिए लीग के दूसरे संस्करण में इस बार अधिकतम 24 खिलाडिय़ों को ही खेलने का मौका मिलेगा। लीग के लिए बाहरी खिलाडिय़ों की नीलामी 23 जून को तीन राउंड में होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News