कोहली ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: वैस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टैस्ट मैच के दूसरे दिन भी छाए रहे। इन्होंने अपनी 200 रनों की पारी के दौरान कई अन्य कीर्तिमान अपने नाम किए। कोहली ने कैरिबियाई धरती पर सबसे बड़ी कप्तानी पारी संबंधी राहुल द्रविड़ का 10 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने विदेश में बतौर कप्तान सबसे बड़ी 192 रनों की पारी का मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर जारी पहले टैस्ट मैच में कोहली ने अपनी पारी को 143 रनों से आगे बढ़ाया।
 
इन दिग्गजों का रिकार्ड नहीं तोड़ सके विराट
कैरिबियाई धरती पर भी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए लेकिन वह बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे बड़ी पारी का महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। इसके साथ कोहली कैरिबियाई धरती पर किसी कप्तान द्वारा खेली गई इंगलैंड के लेन हटन (205) की पारी को भी पीछे छोड़ने से चूक गए।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News