राहुल द्रविड़ के टिप्स से दूर हुई इस खिलाड़ी की बड़ी चिंता

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने मंदीप सिंह को बल्लेबाजी को लेकर काफी टिप्स दिए, जिससे उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ा और इस बातचीत के दौरान उनकी एक बड़ी चिंता भी दूर हो गई हैं। 

मंदीप ने कहा कि यह शानदार था कि राहुल जैसे तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी ने मुझे कहा कि मुझे अपनी तकनीक के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। 4 से 5 दिन तक वह नेट में मेरे साथ थे। अगर उन जैसा खिलाड़ी मुझसे कहता है कि तुम्हारी तकनीक अच्छी है और तुम हमेशा की तरह अपनी ट्रेनिंग करते रहो तो इससे आपके आत्मविश्वास में काफी बढ़ौतरी होती है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है।

मंदीप हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी हताश हो गए थे क्योंकि 5 मैचों की सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का नहीं मिला था जिसमें भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। मंदीप ने कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक था कि मुझे खेलने का मौका नहीं मिला। मुझे लगता कि अगर हम सीरीज 3-2 के बजाय 3-0 से जीतते तो मुझे खेलने का मौका मिला होता। उन्होंने मुझे तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना और अब रोहित चोटिल हैं तो उम्मीद है कि मुझे मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News