हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए: द्रविड़

Monday, May 15, 2017 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के इंडियन प्रीमियर लीग प्ले आफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह निराश हैं कि उनकी टीम मौजूदा सत्र में करीबी मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही।  दिल्ली की टीम कल भी यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 आेवर में 151 रन पर सिमट गई जिससे द्रविड़ निराश दिखे।  

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम निराश हैं। इस सत्र में हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। कई मैच करीबी थे जिन्हें हम जीतने में नाकाम रहे और हमारे उपर दबाव आ गया। हमारे आठ मैच करीबी थे जिसमें से हम केवल दो में जीत दर्ज कर पाए। पांच से छह मैच हम जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार गए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में करीबी मैच जीतना महत्वपूर्ण होता है। अगर हम तीन और मैच जीत लेते तो बेहतर रहता।’’  

द्रविड़ ने हालांकि कहा कि पिछले दो साल में टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।  उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल में हमारे प्रदर्शन में सुधार हुआ है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। हमे करीबी मैचों में हार का नुकसान उठाना पड़ा। इस टूर्नामेंट के प्ले आफ में जगह बनाने के लिए आठ जीत की जरूरत होती है। पिछले साल हमने सात मैच जीते जबकि इस साल छह मैच जीतने में सफल रहे। हम निराश हैं कि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।’’ 

भाषा

Advertising