जब मैदान में शोएब अख्तर पर भड़के राहुल द्रविड, देखें वीडियो

Wednesday, Jan 11, 2017 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली: द्रविड़ को सब सबसे शांत क्रिकेटर के रूप में जानते है, और उन्हें पूरी दुनिया में न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी बल्कि उनके धैर्य के लिए भी जाना जाता था। लेकिन साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसा वाक्य हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था। साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत- पाक का मुकाबला खेला जा रहा था और भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने बागडोर संभाल रखी थी। इस दौरान शोएब अख्तर की एक हरकत से राहुल द्रविड आग-बबूला हो गए थे।

आखिर क्या हुआ था?
पााकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर अपने क्रिकेट करियर के दौरान अक्सर मैदान पर विपक्षी खिलाडिय़ों को उकसाते रहते थे। उन्होंने भारत के खिलाफ मैचों में अख्तर कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो जाते थे और छोटी सी बात पर ही तुनक जाते थे। इसी बीच अख्तर के ओवर में द्रविड़ दो रन तेजी से दौडऩे को भागे, लेकिन इसी बीच अख्तर उनके रन दौडऩे के रास्ते के बीच में खड़े हो गए। इस बात से झल्लाए राहुल द्रविड़ ने अख्तर को रन लेने वाले रास्ते से हटने को कहा और दोनों के बीच कहा- सुनी हो गई। जब विवाद को बढ़ते हुए पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक ने देखा तो दोनों को अलग- अलग किया।

Advertising