नडाल उलटफेर का शिकार,मरे-ग्रिगोर फाइनल में

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2016 - 09:41 AM (IST)

बीजिंग: पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल चाइना ओपन टैनिस टूर्नामैंट के सैमीफाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गए हैं और उन्हें लगातार सेटों में 2-6,4-6 से हारकर टूर्नामैंट से बाहर हो जाना पड़ा।  14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल मुकाबले में लय में नहीं दिखे। 

पहला सेट वह 43 मिनट में 2-6 से हार गए जबकि दूसरा सेट थोड़ा लंबा 51 मिनट तक चला। दूसरे सेट में भी 20वीं रैंक के ग्रिगोर हावी रहे और अंतत: 6-4 के अंतर से सेट और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले हुए सात मुकाबलों में नडाल एक भी मैच नहीं हारे थे।  

ग्रिगोर ने इस तरह खिताबी मुकाबले में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला नंबर दो ब्रिटेन के एंडी मरे के साथ होगा। इस वर्ष विंबलडन और रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके मरे ने सैमीफाइनल में 5वीं सीड स्पेन के डेविड फेरर की चुनौती को आसानी से 6-2,6-3 से ध्वस्त करते हुये फाइनल में जगह बनाई।  विश्व के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच की अनुपस्थिति में 29 वर्षीय मरे के पास यहां खिताब जीतकर नंबर वन बनने का सुनहरा मौका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News