नडाल बार्सिलोना में भी 10 वीं बार बने बादशाह

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 10:48 PM (IST)

बार्सिलोना: क्ले कोर्ट किंग स्पेन के राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो में 10 खिताब जीतने के बाद अब बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 10 खिताब जीतने का कारनामा कर दिखाया है। तीसरी वरीयता प्राप्त 30 वर्षीय नडाल ने रविवार को फाइनल में चौथी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को एकतरफा अंदाज में मात्र 51 मिनट में 6-4, 6-1 से धो कर 10 वीं बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीत लिया।  

नडाल टेनिस के ओपन युग के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी एक टूर्नामेंट को दस बार जीता है। नडाल ने यह कारनामा एक बार नहीं बल्कि दो बार कर दिखाया है। उन्होंने पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब 10 वीं बार जीता था। नडाल का यह 71 वां टूर और 51 वां क्ले कोर्ट खिताब है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News