पत्रकार को जबरन चूमने की घटना से नडाल दुखी

Friday, Jun 02, 2017 - 08:51 AM (IST)

पेरिस:  पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी मैक्सिम हमाऊ के एक महिला पत्रकार को जबरन चूमने की घटना पर गहरा दुख जताया है।  

नडाल ने कहा कि फ्रेंच ओपन जैसे ग्रैंड स्लेम में इस तरह की स्थिति देखना काफी असहज और निराशाजनक है। 9 बार के चैंपियन नडाल क्ले कोर्ट किंग कहे जाते हैं और इस वर्ष रिकार्ड 10वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के लिये जीत के दावेदारों में हैं।  गौरतलब है कि 21 साल के मैक्सिम ने पहले राउंड में हार के बाद उनका साक्षात्कार कर रहीं एक महिला पत्रकार मॉली थामस को सीधे प्रसारण के दौरान ही जबरन पकड़कर चूमने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद मैक्सिम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। 

नडाल ने हालांकि मैक्सिम के इस व्यवहार को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन माना कि इस तरह की घटनाएं निराशाजनक हैं। उन्होंने कहा कि एक चीज जो मैं कह सकता हूं वह यही है कि किसी महिला के लिये इस तरह की स्थिति असहज होती है।  उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता हूं लेकिन मुझे मॉली के लिए काफी दुख हो रहा है।


 

Advertising