‘ड्रीम फाइनल’ में आस्ट्रेलियाई ओपन लिए भिड़ेंगे फेडरर और नडाल

Saturday, Jan 28, 2017 - 03:33 PM (IST)

मेलबर्न: बरसों पुरानी अपनी प्रतिद्वंद्विता को फिर से जिंदा करते हुए टेनिस के शहंशाह रोजर फेडरर और लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले रफेल नडाल कल आस्ट्रेलियाई ओपन के ‘ड्रीम फाइनल’ में एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो दर्शकों को यादगार मैच की सौगात मिलेगी। किसी ने सोचा भी नहीं था कि खिताबी भिड़ंत में ये दोनों दिग्गज आमने सामने होंगे लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे और नोवाक जोकोविच के जल्दी बाहर होने के बाद यह सपना सच हो गया । 

दोनों के बीच यह 35वां और ग्रैंडस्लैम में नौवां खिताबी मुकाबला होगा । इसमें 35 बरस के फेडरर या तो अपना 18वां एकल खिताब जीतेंगे या नडाल के नाम 15वां खिताब हो जाएगा। 5 सेटों के सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराने के बाद नडाल ने कहा था कि ग्रैंडस्लैम फाइनल में रोजर से खेलना खास है । मैं झूठ नहीं बोल सकता। फेडरर ने भी सेमीफाइनल में पांच सेटों के मुकाबले में हमवतन स्टान वावरिंका को मात दी थी। नडाल ने फेडरर के खिलाफ 23 मैच जीते जबकि 11 गंवाए हैं । 

ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकार्ड 6 . 2 है और आस्ट्रेलियाई ओपन में 3 . 0 रहा है।  नडाल ने हालांकि कहा कि यह आंकड़े अतीत की बात है और कल के मैच पर इनका असर नहीं होगा। स्पेन के इस धुरंधर को फेडरर की तुलना में कम आराम मिला है क्योंकि कल ही उन्होंने 5 सेटों का मुकाबला खेला है । उन्होंने हालांकि 2009 में भी फर्नांडो वर्डास्को को पांच सेटों के सेमीफाइनल में हराने के दो दिन बाद ही फेडरर को पांच सेटों के फाइनल में हराया था।  

Advertising