अश्विन ने किया खुलासा, कहा-सहवाग ने मुझे कर दिया था निराश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 09:06 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी करते हुए वह हताश हो गए थे। चैट शो ‘वट द डक 2’ में अश्विन ने कुछ साल पहले नेट सत्र के दौरान सहवाग का सामना करने को याद किया।  

सहवाग ने मुझे निराश कर दिया था: अश्विन
अश्विन ने कहा कि सहवाग कभी आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होता। असल में उन्होंने मुझे निराश  कर दिया था। उन्होंने कहा कि दंबुला में एक घटना हुई थी जहां मेरी प्रत्येक गेंद को उन्होंने कट किया। मैंने पहली गेंद आफ स्टंप के बाहर फेंकी तो सहवाग ने कट किया। अगली गेंद आफ स्टंप पर फेंकी तो उन्होंने कट किया। अगली गेंद मैंने मिडल स्टंप पर फेंकी तो उन्होंने कट किया।’’
PunjabKesari
सचिन के खिलाफ नेट पर गेंदबाजी करते हुए भी इतना नहीं जूझा: अश्विन
अश्विन ने कहा कि अगली गेंद मैंने लेग स्टंप पर फेंकी तो उन्होंने फिर कट किया। तो मैंने कहा कि आखिर यह हो क्या रहा है। इसलिए मैंने फुल लेंथ की गेंद फेंकी, सहवाग क्रीज से बाहर निकले और मुझ पर छक्का जड़ दिया। इस आफ स्पिनर ने कहा कि इसलिए मैंने खुद से कहा कि शायद मैं काफी अच्छा नहीं हूं या यह व्यक्ति काफी अच्छा है.. जो वह था। लेकिन उनसे महान सचिन तेंदुलकर के खिलाफ नेट पर गेंदबाजी करते हुए भी मैं कभी इतना नहीं जूझा।
PunjabKesari
सहवाग ने अश्विन के साथ 10 साल के बच्चे जैसे किया बर्ताव 
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैं खुद को रोक नहीं पाया, मैं उनके (सहवाग) पास गया और पूछा कि मुझे सुधार के लिए क्या करना चाहिए। वीरू ने कहा, मैं आफ स्पिनर को गेंदबाज नहीं मानता। वह मुझे बिलकुल भी परेशान नहीं करते। मैंने कहा ठीक है। अगले दिन नेट पर मैंने कुछ आजमाया और उन्होंने शाट खेलने शुरू कर दिए। वह मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रहे थे जैसा मैं 10 साल के बच्चे के साथ करता अगर मैं उसके खिलाफ बल्लेबाजी करता तो।’’ 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News