दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर करीबी जीत

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 03:53 PM (IST)

हैमिल्टन: सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक के अर्धशतक और अनुभवी एबी डिविलियर्स की दबाव में खेली गई शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका ने आज यहां रोमांच से भरे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।  

बारिश के कारण यह मैच 34 ओवरों का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (59) तथा कोलिन डि ग्रैंडहोम (19 गेंदों पर नाबाद 34) और टिम साउथी (13 गेंदों पर नाबाद 24) की आखिरी 23 गेंदों पर 51 रन की अटूट साझेदारी से निर्धारित 34 ओवरों में सात विकेट पर 207 रन बनाए।  

दक्षिण अफ्रीका ने 33 . 5 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाकर 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। डिकाक (69) और हाशिम अमला (35) ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। बाद में डिविलियर्स (नाबाद 37) और आंदिल पेलुकवायो (नाबाद 29) ने केवल 7.1 ओवर में 54 रन जोड़कर टीम को एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया।  

दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी लेकिन साउथी (47 रन देकर दो विकेट) बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी में यहां पर कमाल नहीं दिखा पाये। पेलुकवायो ने उन पर लांग आन पर छक्का जड़ा जबकि डिविलियर्स ने मिडआफ पर विजयी चौका लगाया। पेलुकवायो ने इससे पहले के ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद भी 6 रन के लिए भेजी थी।  इससे पहले क्रिस मौरिस ने न्यूजीलैंड को शुरू में झटके दिए लेकिन ग्रैंडहोम और साउथी ने आखिर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। इन दोनों ने मौरिस के पारी के आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News