क्रिकेट इतिहास में आपने पहले नहीं देखा होगा ऐसा कैच

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली: हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा अदभुत कैच देखने को मिला जिसे देख स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक भी हैरान रह गए। यह अदभुत कैच न्यूजीलैंड के ओपनर टाम लाथम द्वारा पकड़ा गया।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 62वें ओवर पर  कप्तान फाफ डू प्लेसी स्ट्राइक पर थे, जैसे ही कीवी गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने ओवर की तीसरी गेंद करवाई, तो उस पर फाफ डू प्लेसी ने स्वीप शॉट खेल दिया, लेकिन शॉर्ट लेग पर तैनात टाम लाथम ने फुर्ती दिखाते हुए बाएं से दाएं भाग कर उनका कैच पकड़ लिया और डू प्लेसी को पवेलियन वापस भेज दिया। जिसके बाद उनके इस कैच की वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है। फाफ डू प्लेसी (53) ने शानदार अर्धशतक जमाया और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक की 90 रन की शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टैस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन यहां पहली पारी में 314 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने ठोस शुरूआत करके दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News