जयराम बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 11:34 AM (IST)

सोल: अजय जयराम की क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को संघर्षपूर्ण हार के साथ कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामैंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।  जयराम को कोरिया के ली ह्युन ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में 25-23 21-13 से हराकर सैमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व में 20वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी ने इस जीत के साथ 27वीं रैंकिंग के जयराम के खिलाफ अपने करियर रिकार्ड को 3-0 पहुंचा दिया।  

भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में कोरियाई खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी और उनके पास 23-22 के स्कोर पर गेम अंक भी था। लेकिन ली ने लगातार तीन अंक लेकर 25-22 से पहला गेम जीत लिया। इस गेम में जयराम ने 10-6 और 14-11 की बढ़त बनाई थी। लेकिन ली ने लगातार सात अंक लेकर 18-14 की बढ़त बना ली है। इसके बाद दोनों खिलाड़यिों ने नजदीकी संघर्ष हुआ और अंत में ली बाजी मार ले गए।  दूसरे गेम में ली ने लगातार अपनी बढ़त मजबूत रखी। उन्होंने 7-4, 12-8 , 15-11 और 19-13 से आगे रहते हुये इस गेम को 21-13 पर समाप्त किया। ली का सैमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त अपने ही देश के सोन वान हो के साथ मुकाबला होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News